ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजकीजिए वैष्णो देवी दर्शन, तीन मार्च से चलेगी उधमपुर स्पेशल

कीजिए वैष्णो देवी दर्शन, तीन मार्च से चलेगी उधमपुर स्पेशल

मां वैष्णो देवी के दर्शन में दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे ने उधमपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन तीन मार्च से 30 जून...

कीजिए वैष्णो देवी दर्शन, तीन मार्च से चलेगी उधमपुर स्पेशल
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 19 Feb 2023 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

मां वैष्णो देवी के दर्शन में दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे ने उधमपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन तीन मार्च से 30 जून तक हफ्ते में दो दिन होगा। सूबेदारगंज से यह ट्रेन सोमवार और शुक्रवार चलेगी, जबकि उधमपुर से हर मंगलवार और शनिवार को चार मार्च से एक जुलाई तक चलेगी।

उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने रविवार को उधमपुर सुपरफास्ट ट्रेन की समय सारिणी भी जारी कर दी है। सूबेदारगंज से गाड़ी संख्या 04141 शाम 4.05 बजे ट्रेन रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 11.20-11.30 बजे जम्मूतवी एवं दोपहर 12.40 बजे उधमपुर पहुंच जाएगी। इसी तरह उधमपुर से 04142 दोपहर 3.40 बजे चलकर शाम 4.35-4.40 बजे जम्मू एवं अगले दिन दोपहर 12.55 बजे सूबेदारगंज पहुंच जाएगी। इसका फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला, अलीगढ़, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट में भी ठहराव रहेगा। 19 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के चार, एसी थ्री के छह, एसी इकोनॉमी और एसी टू के दो-दो, सामान्य श्रेणी के तीन एवं एसएलआर, एसएलआरडी श्रेणी का एक-एक कोच रहेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।