ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजछोटे उद्यमियों और स्टार्टअप को प्रोत्साहन देगा रेलवे

छोटे उद्यमियों और स्टार्टअप को प्रोत्साहन देगा रेलवे

साफ सफाई पर विशेष ध्यान के साथ साथ यात्रियों को अच्छी सुविधा मिले इसके मद्देनजर रेलवे अब बड़े रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर छोटे स्टेशनों पर भी पे एंड...

छोटे उद्यमियों और स्टार्टअप को प्रोत्साहन देगा रेलवे
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 04 Dec 2023 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। साफ सफाई पर विशेष ध्यान के साथ साथ यात्रियों को अच्छी सुविधा मिले इसके मद्देनजर रेलवे अब बड़े रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर छोटे स्टेशनों पर भी पे एंड यूज टॉयलेट की तैयारी में है। उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों प्रयागराज, आगरा और झांसी मंडलों के रेलवे स्टेशनों की सूची तैयार की जा रही है जहां पे एंड यूज टॉयलेट की सुविधा दी जाए। जिन छोटे स्टेशनों पर यात्रियों की अधिक भीड़ होती है, जहां ट्रेनों का ठहराव अधिक होने के साथ रूट अहम है, वहां इसे लेकर तैयारी है। इसके लिए तीनों मंडलों से रिपोर्ट मांगी गई है। पे एंड यूज टॉयलेट रेलवे ई-ऑक्शन के जरिए देगा। रेलवे इसके जरिए छोटे उद्यमियों और स्टार्टअप योजना को प्रोत्साहित करने की तैयारी की है। ई-ऑक्शन के जरिए क्रेताओं को आमंत्रित करने की तैयारी है। साथ ही रेलवे इस मद में सुविधाएं भी बढ़ा रहा है। प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल समेत बड़े स्टेशनों पर यह सुविधा पहले से जारी है। अन्य रेलवे स्टेशनों का चयन होने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।