ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीत पूरनपुर में भी खतरे से खाली नहीं हैं धार्मिक स्थल

पूरनपुर में भी खतरे से खाली नहीं हैं धार्मिक स्थल

पंजाब के अमृतसर शहर में हुए हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। पूरनपुर में भी रामलीला का मैदान और ईदगाह रेल लाइन से सटे हुए हैं। हालांकि यहां इस तरह का कभी कोई हादसा नहीं हुआ है, लेकिन अमृतसर के हादसे के...

पंजाब के अमृतसर शहर में हुए हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। पूरनपुर में भी रामलीला का मैदान और ईदगाह रेल लाइन से सटे हुए हैं। हालांकि यहां इस तरह का कभी कोई हादसा नहीं हुआ है, लेकिन अमृतसर के हादसे के...
1/ 2पंजाब के अमृतसर शहर में हुए हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। पूरनपुर में भी रामलीला का मैदान और ईदगाह रेल लाइन से सटे हुए हैं। हालांकि यहां इस तरह का कभी कोई हादसा नहीं हुआ है, लेकिन अमृतसर के हादसे के...
पंजाब के अमृतसर शहर में हुए हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। पूरनपुर में भी रामलीला का मैदान और ईदगाह रेल लाइन से सटे हुए हैं। हालांकि यहां इस तरह का कभी कोई हादसा नहीं हुआ है, लेकिन अमृतसर के हादसे के...
2/ 2पंजाब के अमृतसर शहर में हुए हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। पूरनपुर में भी रामलीला का मैदान और ईदगाह रेल लाइन से सटे हुए हैं। हालांकि यहां इस तरह का कभी कोई हादसा नहीं हुआ है, लेकिन अमृतसर के हादसे के...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 21 Oct 2018 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब के अमृतसर शहर में हुए हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। पूरनपुर में भी रामलीला का मैदान और ईदगाह रेल लाइन से सटे हुए हैं। हालांकि यहां इस तरह का कभी कोई हादसा नहीं हुआ है, लेकिन अमृतसर के हादसे के बाद प्रशासन को सबक लेने की जरूरत है।

पूरनपुर में रामलीला मैदान से सटा शेरपुर रोड है और इसके एक तरफ रेल लाइन गुजरती है। मेला मैदान से रेल ट्रेक की दूरी लगभग सौ मीटर है। हर साल पूरनपुर में रामलीला का भव्य आयोजन होता है और रावण दहन के दिन हजारों की संख्या में भीड़ मेला मैदान में उमड़ती है। रावण दहन के समय काफी संख्या में लोग उसकी अस्थियां बटोरने के लिए दौड़ते हैं। इस दौरान भी ट्रेनें भी गुजरती आई हैं। यही नहीं पूरनपुर का ईदगाह मैदान से एकदम रेल लाइन के किनारे है। यहां साल में दो बार ईद की नमाज के लिए हजारों की भीड़ पहुंचती है। ईदगाह मैदान छोटा पड़ने की वजह से काफी संख्या में लोगों को रेल लाइन पर ही बैठकर नमाज अदा करनी पड़ती है। इसी दौरान कई बार ट्रेनें भी गुजरती रही हैं। हालांकि नमाज के दौरान प्रशासन सतर्कता के साथ ट्रेनों का संचालन कराता है। इसके बावजूद पूरनपुर में दोनों धार्मिक स्थल खतरे से खाली नहीं हैं। कभी भी हादसे की आशंका को लेकर प्रशासन को नए तरीके से सतर्कता बरतने की जरूरत है।