ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरनरायनपुर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के लिए केंद्रीय मंत्री ने लिखा पत्र

नरायनपुर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के लिए केंद्रीय मंत्री ने लिखा पत्र

मिर्जापुर। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने नरायनपुर रेलवे स्टेशन...

नरायनपुर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के लिए केंद्रीय मंत्री ने लिखा पत्र
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 27 Oct 2023 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने नरायनपुर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों एवं यात्रियों को आरपार जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए एक बार पुन: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री 18 जनवरी 2018 में फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए तत्कालीन रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन को पत्र लिख चुकी हैं।
पत्र के माध्यम से कहा कि नरायनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बहुप्रतीक्षित मांग अभी भी अधूरी है। पिछले पांच सालों के दौरान इस स्टेशन पर पूर्व के दो मुख्य लाइन, एक लूप लाइन के अतिरिक्त दो नई डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की लाइन और बन गई हैं। साथ ही एक और अतिरिक्त रेल लाइन निर्माणाधीन है। इस प्रकार इस स्टेशन पर अब कुल न्यूनतम छह लाइन हो जाने के बावजूद यहां पर स्टेशन के आरपार जाने के लिए कोई फुट ओवर ब्रिज नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया है कि यात्रियों एवं क्षेत्रीय लोगों की असुविधा को दूर करने के लिए तत्काल इस स्टेशन के पास पूर्व समपार रेलवे क्रॉसिंग पर पैदल व साइकिल आदि के जाने योग्य फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।