ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के सबरी रेलवे फाटक के पास गुरुवार की रात लगभग...

ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 13 Oct 2023 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के सबरी रेलवे फाटक के पास गुरुवार की रात लगभग 11:30 बजे ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कटरा कोतवाल बृजेश ने बताया कि सबरी रेलवे फाटक के पास रात सबरी मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय आयुष यादव व 23 वर्षी दीपक सोनकर दोनों साथ में कहीं जा रहे थे। सबरी रेलवे फाटक के पास डाउन लाइन पर मुंबई मेल की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वहां जुटी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां जुटे लोगो से दोनों की पहचान कराई। पहचान होने पर दोनों के परिजनों को सूचना दिया। पुलिस की सूचना पर दोनों मृत युवकों के परिजन भी पहुंच गए। मामला जीआरपी थाने का है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।