ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरभैंसा रेलवे क्राशिंग पर बनेगा ओवर ब्रिज

भैंसा रेलवे क्राशिंग पर बनेगा ओवर ब्रिज

मिर्जापुर,संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग दो से कछवा कस्बे को जोड़ने वाली सड़क पर ग्राम...

भैंसा रेलवे क्राशिंग पर बनेगा ओवर ब्रिज
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरThu, 01 Feb 2024 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर,संवाददाता।
राष्ट्रीय राजमार्ग दो से कछवा कस्बे को जोड़ने वाली सड़क पर ग्राम भैंसा रेलवे क्राशिंग पर पुलिस चौकी के पास 43.65 करोड़ की लागत से ऊपरगामी पुल (आरओबी) के निर्माण होगा। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से आरओबी निर्माण के लिए शासन ने हरीझंडी दे दी है। इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए क्षेत्रवासियों लंबे समय से मांग कर रहे थे। भारत सरकार से स्वीकृति मिलने के पश्चात इसके निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जाएगी। ऊपरगामी पुल के लिए निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। दुर्घटना में कमी आएगी। उन्होंने यह भी बतायाकि जनपद में तेजी से हो रहे विकास की वजह से कछवा कस्बा में आवागमन तेज हो गया है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को सड़क पार करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, लेकिन ऊपरगामी पुल के निर्माण के पश्चात लोगों को काफी राहत मिलेगी, सड़क पार करना आसान हो जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।