ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुर डीआरएम के निर्देश के बावजूद नहीं बन पाया दक्षिणी प्रवेश द्वार

डीआरएम के निर्देश के बावजूद नहीं बन पाया दक्षिणी प्रवेश द्वार

मिर्जापुर। संवाददाता प्रयागराज मण्डल के डीआरएम मोहित चंद्रा के निर्देश के बावजूद मिर्जापुर...


डीआरएम के निर्देश के बावजूद नहीं बन पाया दक्षिणी प्रवेश द्वार
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 14 Mar 2022 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। संवाददाता

प्रयागराज मण्डल के डीआरएम मोहित चंद्रा के निर्देश के बावजूद मिर्जापुर स्टेशन के दक्षिणी प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को ट्रेन से यात्रा करने के लिए ओवरब्रिज पार कर उत्तरी तरफ के प्रवेश द्वार से टिकट खरीदना पड़ता है।

डीआरएम बीते फरवरी माह में रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान दक्षिणी तरफ के निर्माणाधीन प्रवेश द्वार का हरहाल में पंद्रह मार्च तक निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिए थे। उन्होने कहा था कि किसी भी दशा में इसमें लापरवाही न होने पाए। रविवार 13 मार्च तक दक्षिणी तरफ के प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अभी कम से कम एक माह का समय लग सकता है। निर्माणाधीन प्रवेश द्वार के फिनिशिंग कार्य अधूरा है। इसके अलावा अभी टिकट काउंटर की भी व्यवस्था नहीं की गई है। प्रवेश द्वार के पास पर्याप्त रोशनी के लिए लाइट की भी व्यवस्था अधूरी है। इस प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य लगभग चार वर्ष पहले शुरु कराया गया था। बीते दो वर्ष से कोरोना संक्रमण के कारण निर्माण कार्य को रोक दिया गया था। अब स्थिति सामान्य होने पर भी निर्माण की गति इतनी धीमी है कि निर्धारित समय के अंदर प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। वहीं नये प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य पूरा न कराए जाने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन मार्ग पर जाम होने पर कभी-कभी यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।