ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराजलती होली से निकलने के लिए मोनू पंडा तप पर बैठा

जलती होली से निकलने के लिए मोनू पंडा तप पर बैठा

जलती होली से निकलने के लिए मथुरा गांव फालैन में भक्त प्रहलाद रूपी मोनू मंडा शनिवार को विधिवत पूजन कर एक माह के कठिन तप पर बैठ गये। गौरतलब है कि...

जलती होली से निकलने के लिए मोनू पंडा तप पर बैठा
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 24 Feb 2024 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जलती होली से निकलने के लिए मथुरा गांव फालैन में भक्त प्रहलाद रूपी मोनू मंडा शनिवार को विधिवत पूजन कर एक माह के कठिन तप पर बैठ गये।

गौरतलब है कि फालैन में जलती होली से पंडा के निकलने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। जलती होली से पंडा को निकलता देखने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। होली से करीब एक माह पूर्व पंडा एक माह का कठिन तप करता है। शुक्रवार को मोनू पंडा ने ग्रामवासियों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ भक्त प्रहलाद के जयकारों के बीच गांव की परिक्रमा की। प्रहलाद कुंड एवं प्रहलाद मंदिर के मध्य होलिका चौक पर विद्वानों द्वारा उस भूमि का पूजन किया गया, जहां होलिका दहन वाले दिन करीब 30 वर्गफुट व्यास व करीब 14 फुट ऊंचाई की विशाल होलिका की दहकती आग से मोनू पंडा निकलेगा। शनिवार को मोनू पंडा तप पर बैठ गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।