ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरदुस्साहस: श्रमशक्ति और वैशाली में चोरों ने पार किया बैग

दुस्साहस: श्रमशक्ति और वैशाली में चोरों ने पार किया बैग

कानपुर। श्रमशक्ति एक्सप्रेस में दिल्ली से लौट रहे दंपति का बैग चोरों ने पार कर दिया, जिसमें गहने और कीमती सामान था। दिल्ली...

दुस्साहस: श्रमशक्ति और वैशाली में चोरों ने पार किया बैग
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 25 May 2024 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। श्रमशक्ति एक्सप्रेस में दिल्ली से लौट रहे दंपति का बैग चोरों ने पार कर दिया, जिसमें गहने और कीमती सामान था। दिल्ली में शादी समारोह से दंपति कानपुर लौट रहा था। ऐसे ही वैशाली एक्सप्रेस में सफर कर रहे युवक का पिट्ठू बैग भी चोरी हो गया।

मौदहा हमीरपुर निवासी मोहसिन खान पत्नी और बच्चों संग दिल्ली से कानपुर आने को श्रमशक्ति एक्सप्रेस (12452) के एस-4 कोच में सवार हुए। भोर चार बजे नींद खुली तो पत्नी का बैग गायब था। कानपुर सेंट्रल पर जीआरपी में तहरीर दी। वहीं, बसंतपुर बिहार निवासी रवी पासवान वैशाली एक्सप्रेस के एस-1 कोच में सफर कर रहे थे। सीट पर रखा पिट्ठू बैग पार हो गया। इसमें भी कीमती सामान था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।