ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजइंतजार खत्म: 28 दिसंबर से इत्रनगरी से होकर फिर दौड़ेगी मथुरा-छपरा सुपरफास्ट

इंतजार खत्म: 28 दिसंबर से इत्रनगरी से होकर फिर दौड़ेगी मथुरा-छपरा सुपरफास्ट

इंतजार खत्म: 28 दिसंबर से इत्रनगरी से होकर फिर दौड़ेगी मथुरा-छपरा सुपरफास्ट *कोरोना संक्रमण काल में नौ महीने से बंद ट्रेन का होगा संचालन*मथुरा जाने...

इंतजार खत्म: 28 दिसंबर से इत्रनगरी से होकर फिर दौड़ेगी मथुरा-छपरा सुपरफास्ट
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजWed, 23 Dec 2020 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

कन्नौज निज संवाददाता

नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद छपरा-मथुरा सुपरफास्ट ट्रेन को फिर से मंजूरी मिल चुकी है। यह ट्रेन 28 दिसंबर से पटरी पर दौड़ने लगेगी। पहले की ही तरह सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को इसका संचालन पूर्व निर्धारित समय पर ही हुआ करेगा।

रेलवे के बरेली मंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे ने जनता की सुविधा के मद्देनजर 05117/05118 छपरा-मथुरा-छपरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 28 दिसम्बर, 2020 से शुरू करने का फैसला किया है। इस ट्रेन को पहले की ही तरह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित किया जाएगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। मुसाफिरों को कोविड-19 के मानकों से बचाव का पालन करना होगा। इस गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के आठ, स्लीपर श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

कानपुर से मथुरा वाया कन्नौज

05117 छपरा-मथुरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी छपरा से 05.20 बजे प्रस्थान कर सीवान से 06.05 बजे, भाटपार रानी से 06.30 बजे, भटनी से 06.44 बजे, देवरिया सदर से 07.12 बजे, गोरखपुर से 08.30 बजे, खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, मसकनवा से 10.14 बजे, मनकापुर से 10.30 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, बाराबंकी से 12.20 बजे, बादशाहनगर से 13.00 बजे, ऐशबाग से 13.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, कानपुर अनवरगंज से 15.25 बजे, कन्नौज से 16.28 बजे, फतेहगढ़ से 17.13 बजे, फर्रूखाबाद से 17.37 बजे, कायमगंज से 18.01 बजे, कासगंज से 19.20 बजे और हाथरस सिटी से 20.20 बजे छूटकर मथुरा 21.30 बजे पहुंचेगी।

मथुरा से कानपुर वाया कन्नौज

वापसी में 05118 मथुरा-छपरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी मथुरा से 23.50 बजे प्रस्थान कर हाथरस सिटी से 00.31 बजे, कासगंज से 01.40 बजे, कायमगंज से 02.37 बजे, फर्रुखाबाद से 03.15 बजे, फतेहगढ़ से 03.31 बजे, कन्नौज से सुबह 04.15 बजे, कानपुर अनवरगंज से 06.00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 06.20 बजे, ऐशबाग से 08.18 बजे, बादशाहनगर से 08.40 बजे, बाराबंकी से 09.18 बजे, गोण्डा से 11.00 बजे, मनकापुर से 11.24 बजे, मसकनवा से 11.40 बजे, बस्ती से 12.25 बजे, खलीलाबाद से 12.54 बजे, गोरखपुर से 14.00 बजे, देवरिया सदर से 14.54 बजे, भटनी से 15.15 बजे, भाटपाररानी से 15.30 बजे तथा सीवान से 16.00 बजे छूटकर छपरा 17.05 बजे पहुंचेगी