ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईबोर्ड परीक्षा की तैयारी में लाउडस्पीकर की आवाज से होती दिक्कत

बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लाउडस्पीकर की आवाज से होती दिक्कत

यूपी बोर्ड परीक्षा के तैयारी के दौरान नगर के कई मार्गों में तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर का छात्र-छात्राओं की परेशानी बने हुए है। परीक्षा की तैयारी में...

बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लाउडस्पीकर की आवाज से होती दिक्कत
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईMon, 19 Feb 2024 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड परीक्षा के तैयारी के दौरान नगर के कई मार्गों में तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर का छात्र-छात्राओं की परेशानी बने हुए है। परीक्षा की तैयारी में यह लाउडस्पीकर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। मनमानी करने वालों पर जिम्मेदार कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष आरके सिंह चंदेल ने छात्र-छात्राओं की परेशानी के परिपेक्ष में जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री से शिकायत की है। कहा कि नगर के कई मार्गो में तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर छात्र-छात्राओं की परेशानी उत्पन्न कर रहे हैं। हार्ट के मरीज परेशान हैं। नगर के मुख्य बाजार, सदर रोड मंडई, महतवाना, मलकाना, छोटा चौराहा दरगाह रोड, मूसापुर रोड आदि मोहल्ला में बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के रात दिन तेज आवाज में लाउडस्पीकर खुलेआम बजाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि के दौरान लाउडस्पीकर व डीजे के प्रयोग पर सख्ती से रोक लगाया जाए। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।