ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरसभी शहरी भूमि व कॉलोनियों का कामर्शियल उपयोग करेगा रेलवे

सभी शहरी भूमि व कॉलोनियों का कामर्शियल उपयोग करेगा रेलवे

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता रेल भूमि विकास प्राधिकरण आरएलडीए रामगढ़ताल रेलवे कालोनी के साथ ही...

सभी शहरी भूमि व कॉलोनियों का कामर्शियल उपयोग करेगा रेलवे
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 23 Mar 2021 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

रेल भूमि विकास प्राधिकरण आरएलडीए रामगढ़ताल रेलवे कालोनी के साथ ही एनई रेलवे के सभी शहरी भूमि व कॉलोनियों का कामर्शियल उपयोग करने की तैयारी में जुट गया है। इसके तहत दुर्गाबाड़ी और असुरन स्थित रेलवे की खाली भूमि और कॉलोनियों को आवासीय योजना में शामिल करने की कवायद शुरू हो गई है। यह भूमि आवास के लिए आम जनता को लीज पर दी जाएगी। या होटल और माल बनाए जाएंगे। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन और आरएलडीए के अधिकारियों के बीच बीच मंथन शुरू हो चुका है।

फिलहाल, आरएलडीए ने रामगढ़ ताल के किनारे स्थित रेलवे कालोनी की 32011 वर्ग मीटर भूमि को 99 साल के लिए लीज पर देने की योजना तैयार कर ली है। कालोनी में ही 900 वर्ग मीटर क्षेत्र में रेलवे के अफसरों के लिए ट्रांजिट सूट भी तैयार की जाएगी। रामगढ़ ताल रेलवे कॉलोनी के अलावा आरएलडीए ने बौलिया कालोनी में 100 रेलवे क्वार्टरों के निर्माण की योजना बनाई है। रामगढ़ ताल रेलवे कालोनी में रहने वाले रेलकर्मियों को बौलिया कॉलोनी के नवनिर्मित क्वार्टरों में शिफ्ट किया जाएगा। हालांकि, अधिकतर रेलकर्मी परिवार के साथ दूसरी कॉलोनियों में रहने लगे हैं।