ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरचालक-परिचालकों की कमी से बसों के संचालन में बाधा

चालक-परिचालकों की कमी से बसों के संचालन में बाधा

गाजीपुर,संवाददाता। स्थानीय डिपो चालक व परिचालकों की कमी से जूझ रहा है। इसके कारण...

चालक-परिचालकों की कमी से बसों के संचालन में बाधा
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 18 Feb 2024 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर,संवाददाता। स्थानीय डिपो चालक व परिचालकों की कमी से जूझ रहा है। इसके कारण बसों के परिचालन में बाधा पैदा हो रही है। कभी-कभी तो यह स्थिति हो जाती है कि बसें डिपो परिसर में ही खड़ी रह जाती हैं। बसों के न चलने से जहां यात्रियों को समस्या होती है वहीं डिपो को राजस्व का नुकसान सहना पड़ रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए परिवहन निगम संविदा पर चालकों और परिचालकों की नियुक्ति के लिए कैंप लगा रहा है। गाजीपुर डिपो में निगम की 64 बसें शामिल हैं। इन बसों को चलाने के लिए 138 चालकों की जरूरत है लेकिन नियमित और संविदा के मिलाकर कुल 121 चालक हैं। ऐसे में 17 चालको की कमी है। ऐसे ही 138 परिचालकों की जरूरत है जबकि नियमित व संविदा को मिलाकर कुल 121 परिचालक हैं। 37 परिचालक कम है। इनकी कमी के चलते ही परिसर में रोजाना करीब सात से दस बसें रूटों पर नहीं निकल पा रही हैं। ऐसे में रोजाना करीब चार पांच सौ यात्रियों को परेशान होकर डग्गामार वाहनों से सफर करना पड़ रहा है। इस तरह निगम को प्रतिदिन करीब हजारों का राजस्व का नुकसान हो रहा है। डिपो के अधिकारियों के मुताबिक, लोकल मार्ग पर चलने वाली बसें प्रभावित हो रही हैं। इससे निपटने के बारा, जमानियां, कासिमाबाद, जखनियां, सादात, सैदपुर में कैम्प लगाकर चालक व परिचालकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।