ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरबलिया से ट्रेनों के परिचालन पर गाजीपुरवासियों का फूटा गुस्सा

बलिया से ट्रेनों के परिचालन पर गाजीपुरवासियों का फूटा गुस्सा

बलिया से ट्रेनों के परिचालन पर गाजीपुरवासियों का फूटा गुस्सा

बलिया से ट्रेनों के परिचालन पर गाजीपुरवासियों का फूटा गुस्सा
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 23 Sep 2019 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर सिटी से ट्रेनों के बलिया से संभावित संचालन पर सोमवार को गाजीपुरवाशियों ने आक्रोश जताया। शिक्षणेत्तर कर्मचारी अध्यक्ष विवेक सिंह शम्मी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने सिटी स्टेशन के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सांसद और सीआरबी का पुतला फूंका। सुहेलदेव एक्सप्रेस और गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस के बलिया से खुलने की सुगबुगाहट अब आंदोलन का रुप लेने लगी है। सोमवार को समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी के नेतृत्व में गाजीपुर सिटी स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया गया। सिटी रेलवे स्टेशन से सुहेलदेव एक्सप्रेस व गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के बजाय बलिया से संचालित होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बताया कि यह दोनों प्रमुख ट्रेनें जनपद की लाइफ लाइन है। आजादी के 70 वर्षों के संघर्षों के परिणाम स्वरूप देश के प्रमुख महानगरों से सीधा संपर्क करने का काम करती है। बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव पर ट्रेनों का ओरिनेट प्लेस बलिया बनवाने की कवायद का आरोप लगाया। कहा कि देानों ही बलिया के मूल निवासी हैं और गाजीपुर का अधिकार छीन रहे हैं। इन दोनों ट्रेनों के चलते गाजीपुर में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। ट्रेनों का परिचालन बदलने से यहां मौजूद गरीब लोगों में बेरोजगारी व भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। जनपद निवासी नवीन प्रधान ने बताया कि अगर ट्रेनों का संचालन बदलेगा, तो जनपद के कोने-कोने से आने वाले लोगों को खासकर सामान्य बोगियों में चलने वाले यात्रियों को बहुत दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा। वर्तमान में मिलने वाला आरक्षण 60 सीटों का कोटा भी खत्म हो जायेगा। इसका खामियाजा भी गाजीपुरवासियों को भुगतना पड़ेगा। साथ ही अपने गन्तव्य पर समय से पहुंचने वाली इन दोनों ट्रेनों के देरी से पहुंचने की पूरी संभावना बनी रहेगी। सुहेलदेव एक्सप्रेस व गाजीपुर-बान्द्रा एक्सप्रेस के बलिया से संचालित करने के प्रयास अत्यन्त ही निन्दनीय व जनविरोधी होगा। धरनास्थल पर सोमेश राय, जावेद खां, पप्पू सिंह, राजेश प्रजापति पप्पू, पूर्व महामंत्री पीजी कालेज, इन्दीवर वर्मा, राजकुमार सिंह, राहुल सिंह, पुष्कर सिंह, सनी चैरसिया, राहुल कुशवाहा, विरेन्द्र सिंह, शशांक पाण्डेय, मनीष कुमार राम, महेन्द्र राय, इमरान अंसारी, मनीष पाण्डेय आदि मौजूद रहे।