ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियाखुर्शीद से लें प्रेरणा तो शिक्षा में होगा नवाचार: तेज प्रताप

खुर्शीद से लें प्रेरणा तो शिक्षा में होगा नवाचार: तेज प्रताप

रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता खुर्शीद अहमद से प्रेरणा लेने...

खुर्शीद से लें प्रेरणा तो शिक्षा में होगा नवाचार: तेज प्रताप
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाThu, 08 Feb 2024 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता खुर्शीद अहमद से प्रेरणा लेने पर शिक्षा में नवाचार संभव है। महज 13 वर्ष की नौकरी में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर लेना बहुत सम्मान की बात है। यह बातें प्राचार्य तेज बहादुर गहलोत ने देसही देवरिया विकासखंड के बरवा मीर छापर में आयोजित समारोह में कहीं।

गुरुवार को 10 वीं व 12 वीं के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन बरवा मीर छापर में किया गया। मुख्य अतिथि खुर्शीद अहमद (राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक) विजय बहादुर यादव व प्राचार्य तेजप्रताप गहलौत ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

छात्र छात्राओं ने विदाई गीत व नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि खुर्शीद अहमद ने कहा कि शिक्षा वह निवेश है, जिसका लाभ जीवन के अंत तक मिलता रहता है। अध्यक्षता कर रहे संचालक राजीव कुमार सिंह ने 10 वीं और 12 वीं के सभी छात्रों को शिक्षण सामाग्री देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संचालन संदीप कुमार सिंह ने किया। इस दौरान विजय सिंह, रिजवान ,ऋतिक,नीरज आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।