ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरडीएम ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का किया निरीक्षण

डीएम ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का किया निरीक्षण

जनपद में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मंडी एवं डीएवी इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टी रवाना होंगी। रवानगी स्थल पर की जा रही व्यवस्था का जिला...

डीएम ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 21 Apr 2024 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मंडी एवं डीएवी इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टी रवाना होंगी। रवानगी स्थल पर की जा रही व्यवस्था का जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने जायजा लिया। पोलिंग पार्टी रवाना के लिए विधान सभा वार टेबल लगाकर ईवीएम मशीनों, सामग्री का वितरण करने, पोलिंग पार्टी द्वारा मिलान करने, वाहनों की पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टी एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों के वाहनों को सुव्यवस्थित रूप से चिंहित पार्किंग में खड़ा कराया जाए, जिससे पार्टी के रवाना करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रेफिक एवं पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। पोलिंग पार्टी रवानगी वाले दिवस रूट डायवर्जन का प्लान भी लागू किया जाए। इस अवसर पर एडीएम वित्त राजस्व विवेक कुमार मिश्रा, एडीएम प्रशासन डा प्रशांत कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।