ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरयुवक पर फायर करने और बट से पिटाई में तीन के खिलाफ मुकदमा

युवक पर फायर करने और बट से पिटाई में तीन के खिलाफ मुकदमा

दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर भुसौली गांव में जानवर का चारा लेने...

युवक पर फायर करने और बट से पिटाई में तीन के खिलाफ मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरThu, 15 Feb 2024 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर भुसौली गांव में जानवर का चारा लेने जा रहे युवक पर फायर करने व असलहे के बट से सिर पर वार करके गम्भीर रूप से घायल कर देने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

बीबीपुर भुसौली निवासी संतोष यादव पुत्र शिवमूरत ने पुलिस से शिकायत की है कि बीते मंगलवार को सुबह उसका भाई सचिन जानवर का चारा लेने जा रहा था कि आशुतोष पुत्र राम नारायण निवासी थाना अखंडनगर जनपद सुलतानपुर व अमित पांडेय निवासी अकबालपुर थाना मालीपुर घेर कर उसके भाई सचिन को गालियां देने लगे तथा हाथ में लिए असलहा से उस पर फायर कर दिया, मगर वह किसी तरह बच गया तो उसे पकड़ कर असलहे के बट से उसके सर पर वार कर दिया, जिससे उसका सर फट गया। हल्ला गोहार होने पर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव किया। मौके पर बढ़ती भीड़ देख कर सभी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।