फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपGood Morning Wishes: दिन की शुरुआत होगी शानदार, जब पढ़ेंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज

Good Morning Wishes: दिन की शुरुआत होगी शानदार, जब पढ़ेंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज

सुबह को खास बनाना चाहते हैं तो बस अपने साथ आपनों की खुशी के बारे में भी सोचिए। सुबह-सवेरे उन्हें भेजे प्यारे से मैसेज और उन्हें दें नयी सुबह की खुशियां हजार।

Good Morning Wishes: दिन की शुरुआत होगी शानदार, जब पढ़ेंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज
Aparajitaलाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 06:21 AM
ऐप पर पढ़ें

दिन की शुरुआत शानदार तरीके से करना है तो अच्छी बातें बेहद जरूरी है। अगर आप खुद के साथ अपने आसपास के लोगों के भी बारे में सोचते हैं। तो उन्हें भेजने के साथ खुद के पढ़ने के लिए भी ये शायरियां हैं बिल्कुल परफेक्ट।

-ऐ सुबह तुम जब भी आना

सब के लिये खुशियां लाना

हर चेहरे पर हंसी सजाना

हर आंगन में फूल खिलाना!

आपको एक नई सुबह मुबारक

-परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखता,

जीवन के हर कदम पर हमारी सोच,

हमारा व्यवहार और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते है!

सुप्रभात!

-मुमकिन नही हर 'वक्त' मेहरबां रहे जिंदगी,

कुछ 'लम्हे' जीने का तजुर्बा भी सिखाते है।

आप सभी को गुड मॉर्निंग

-खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,

जो अपनों से अपनों की तरह

हर सुबह मिलते हैं !

Good Morning

-हर दिन बढ़ने का अवसर है।

मुझे आशा है कि हम इसका उपयुक्त लाभ उठाएंगे।

आपको एक बेहतरीन सुबह की शुभकामनाएं।

-कल कितना भी कठिन क्यों न हो,

बस इतना जान लो कि आज तुम्हारा दिन है।

अपने जीवन के हर पल में सकारात्मक और खुश रहें।

गुड मॉर्निंग डिअर।