ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड साहिबगंजबेपटरी मालगाड़ी से आवागमन ठप

बेपटरी मालगाड़ी से आवागमन ठप

शहर के झरना कॉलोनी स्थित बने डीएमओ मेंटेनेंस शेड के रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की दोपहर तीन बजे मेटल गिराने के बाद लौटने के क्रम में मालगाड़ी बेपटरी हो गई। हालांकि हादसे में कोई हाताहात नहीं हुआ। जानकारी...

बेपटरी मालगाड़ी से आवागमन ठप
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजTue, 16 Oct 2018 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के झरना कॉलोनी स्थित बने डीएमओ मेंटेनेंस शेड के रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की दोपहर तीन बजे मेटल गिराने के बाद लौटने के क्रम में मालगाड़ी बेपटरी हो गई। हालांकि हादसे में कोई हाताहात नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी डीएमओ मेंटेनेंट शेड से लौट रही थी। इसी बीच साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोड़ पर मालगाड़ी बेपटरी हो जाने से इसे मार्ग होकर आवागमन शाम तक ठप रहा। इससे पूजा के मौके पर झरना, मजहरटोला, साउथ कॉलोनी, हटिया, स्टेडियम रोड जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। इसबीच स्टेशन प्रबंधक एसके झा मौके पर पहुंच घटना की छानबीन की।