ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजलियांवाला बाग ट्रेन को रद्द करने के विरोध में सिख समाज

जलियांवाला बाग ट्रेन को रद्द करने के विरोध में सिख समाज

जमशेदपुर। कुहासे की आशंका पर टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करने का...

जलियांवाला बाग ट्रेन को रद्द करने के विरोध में सिख समाज
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 16 Nov 2023 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। कोहरे की आशंका पर टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करने का सिख समाज विरोध कर रहा है। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने गुरुवार को सभी गुरुद्वारा कमेटियों एवं संस्था के प्रतिनिधियों से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का आग्रह किया है, ताकि रेलवे के निर्णय के विरोध में वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा सके। प्रधान ने कहा कि रेल मंत्रालय कोहरे का बहाना बनाकर अमृतसर की ट्रेन को रद्द कर रहा है, जबकि टाटानगर से यूपी-दिल्ली मार्ग पर कई ट्रेनें चल रही हैं। मालूम हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग साप्ताहिक एक्सप्रेस को 4 दिसंबर से 1 मार्च तक अप-डाउन में रद्द करने का आदेश दिया है। इससे सिख समाज आक्रोशित है। इधर, सरदार शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड चेयरमैन के बादामपहाड़ से टाटानगर आने पर अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द नहीं करने की मांग पर मिलेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।