ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागबड़कागांव में सर्दी खांसी व बदन दर्द के बढ़े मरीज

बड़कागांव में सर्दी खांसी व बदन दर्द के बढ़े मरीज

प्रखंड में तापमान में उतार चढ़ाव के कारण मौसमी बीमारी लगातार बढ़ रही है। एक सप्ताह से तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण सर्दी, खांसी, बदन दर्द, सिर दर्द...

बड़कागांव में सर्दी खांसी व बदन दर्द के बढ़े मरीज
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागWed, 21 Feb 2024 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड में तापमान में उतार चढ़ाव के कारण मौसमी बीमारी लगातार बढ़ रही है। एक सप्ताह से तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण सर्दी, खांसी, बदन दर्द, सिर दर्द और बुखार से लोग पीड़ित हो रहे हैं। बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को करीब 70 से 80 मरीज पहुंचे। जिनमें सबसे अधिक 30 से 40 प्रतिशत सर्दी, खासी, बदन दर्द, सिर दर्द व बुखार से पीड़ित थे। इनमें से ज्यादातर की उम्र 40 साल से ऊपर थी। जबकि अन्य दिनों की अपेक्षा मरीजों की संख्या बढ़ी है। प्रतिदिन 70 से 80 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव के होने वाले नुकसान से बचें। सुबह शाम गर्म कपड़े पहने और सुसुम पानी से स्नान करें व पानी उबाल कर पीयें। आसपास की साफ सफाई पर भी ध्यान दें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।