ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरजसीडीह स्टेशन पर अज्ञात यात्री का शव बरामद

जसीडीह स्टेशन पर अज्ञात यात्री का शव बरामद

- पॉकेट से हावड़ा से मुजफ्फरपुर स्टेशन तक का 7 अप्रैल का टिकट बरामद - पॉकेट से हावड़ा से मुजफ्फरपुर स्टेशन तक का 7 अप्रैल का टिकट...

जसीडीह स्टेशन पर अज्ञात यात्री का शव बरामद
हिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 10 Apr 2024 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह प्रतिनिधि
जसीडीह रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को प्लेटफॉर्म संख्या- 2 से 55 वर्षीय अधेड़ यात्री का शव बरामद किया गया है। प्लेटफॉर्म पर शव की आरपीएफ को सूचना मिलने के बाद जीआरपी को जानकारी दी गई। रेल पुलिस ने अधेड़ का शव उठाकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी अनुसार के मंगलवार को स्टेशन रेल प्रशासन की ओर से आरपीएफ को सूचना दी गई कि प्लेटफॉर्म संख्या- 2 पर एक अधेड़ का शव पड़ा है। सूचना के आधार पर आरपीएफ के एसआई मोहन प्रसाद, एएसआई अपूर्वा हलधर ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। घटना की जानकारी रेल थाना को दी गई। सूचना पर जीआरपी एसआई रामाशंकर प्रसाद, एएसआई संजय कुमार ने शव कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। जांच के क्रम में मृतक के पॉकेट से हावड़ा से मुजफ्फरपुर स्टेशन तक का 7 अप्रैल का टिकट बरामद किया गया है। इसके अलावा एक कपड़े का थैला भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि संभवतः किसी ट्रेन से यात्रा के दौरान अधेड़ की तबीयत बिगड़ने के पश्चात प्लेटफॉर्म पर उतरा होगा व उसी क्रम में उसकी मौत हो गई है। पुलिस यूडी केस दर्ज कर पहचान में जुटी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।