ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरपाथरोल पुलिस ने रेल ट्रैक से बरामद किया अज्ञात शव

पाथरोल पुलिस ने रेल ट्रैक से बरामद किया अज्ञात शव

मधुपुर,प्रतिनिधि। मुख्य रेलखंड के मधुपुर जोड़ामो रेल ट्रैक 18 नंबर रेलवे फाटक के समीप अप और डाउन ट्रैक के बीच से एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव...

पाथरोल पुलिस ने रेल ट्रैक से बरामद किया अज्ञात शव
हिन्दुस्तान टीम,देवघरMon, 27 May 2024 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुपुर,प्रतिनिधि।
मुख्य रेलखंड के मधुपुर जोड़ामो रेल ट्रैक 18 नंबर रेलवे फाटक के समीप अप और डाउन ट्रैक के बीच से एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पाथरोल पुलिस ने बरामद किया है। रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर मधुपुर आरपीएफ अधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले का जांच किया। आरपीएफ ने बताया की मृतक किसी ट्रेन की चपेट में आने से हादसे का शिकार हुआ है। घटनास्थल आउटर सिंगल के बाहर होने के कारण पाथरोल पुलिस सूचना स्थल पहुंच कर जांच किया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। इस संबंध में पाथरोल थाना में यूडी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मृतक के पहचान के लिए प्रयास कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।