घाघरा हॉल्ट में घटना की जांच कराने की मांग को लेकर आजसू जिलाध्यक्ष ने एसपी को सौंपा मांग पत्र
मनोहरपुर प्रखंड के घाघरा हॉल्ट में घटित घटना की जांच कराने की मांग को लेकर आजसू जिलाध्यक्ष रामलाल मुण्डा ने शुक्रवार को एसपी से मुलाकात करते हुए...

चक्रधरपुर, संवाददाता । मनोहरपुर प्रखंड के घाघरा हॉल्ट में घटित घटना की जांच कराने की मांग को लेकर आजसू जिलाध्यक्ष रामलाल मुण्डा ने शुक्रवार को एसपी का मांगपत्र सौंपा। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि 20 सितंबर को आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम घाघरा हॉल्ट में धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसमें शांतिपूर्वक तरीके से वार्ता हुई। मुख्य सचिव झारखंड के लिखित आश्वासन के बाद रेल आंदोलन को समाप्त किया गया। करीबन साढ़े 9 बजे रात्रि में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम स्थल पर टेंट एवं भोजन आदि की भी व्यवस्था किया गया था। आंदोलानकारी महिला एवं बच्चों के ऊपर बरबरतापूर्ण लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले बरसाया गया। जिससे कई महिला, बच्चों एंव आंदोलनकारियों को काफी चोटें आई है। साथ ही कई आंदोलानकारियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर यातना मारपीट एंव मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा है। आंदोलन समाप्ति के घोषणा होने के बाद पुलिस किस आधार से आंदोलनकारियों के ऊपर लाठीचार्ज एवं अन्य कार्रवाई की। मौके पर आंदोलनकारी नेता दामु बानरा, केंद्रीय सचिव सिद्धार्थ शंकर महतो, केंद्रीय सदस्य अजय महतो, डॉ आनंद कुमार महतो, जिला सचिव गंगाधर महतो, मनोज सिंह, दीपक मुंडा आदि शामिल थे।
