ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड आदित्यपुरमोबाइल चुराकर भाग रहे नाबालिग को आरपीएफ ने दबोचा

मोबाइल चुराकर भाग रहे नाबालिग को आरपीएफ ने दबोचा

मोबाइल चुराकर भाग रहे नाबालिग को आरपीएफ ने दबोचा गम्हरिया। कांड्रा आरपीएफ ने...

मोबाइल चुराकर भाग रहे नाबालिग को आरपीएफ ने दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरThu, 15 Jun 2023 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

गम्हरिया। कांड्रा आरपीएफ ने स्टेशन से मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक नाबालिग को दबोच लिया। कांड्रा आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि नाबालिग दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (जिसका कांड्रा स्टेशन पर स्टापेज नहीं है) ट्रेन से उतरकर संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म के बाहर निकल रहा था। इस दौरान जांच पड़ताल की गई तो नाबालिग की जेब से चुराये गये दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन मिले। पूछताछ करने पर उसने यात्रियों से चोरी करने की बात स्वीकार की। दोनों मोबाइल में सिम लगाने पर एक में बक्सर बिहार निवासी यात्री धीरज कुमार का कॉल आया। उन्होंने अपना फोन चोरी होने की बात कही। आरपीएफ प्रभारी ने दोनों फोन जब्त कर लिया। प्रभारी ने फोन समेत नाबालिग को चांडिल जीआरपी के हवाले कर दिया। उसे गुरुवार को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।