ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरआठ ज्योतिर्लिंग व शिरडी साईं के दर्शन कराएगी स्पेशल ट्रेन

आठ ज्योतिर्लिंग व शिरडी साईं के दर्शन कराएगी स्पेशल ट्रेन

बुकिंग शुरू : - 25 नवंबर को कटिहार से खुलकर पहुंचेगी मुजफ्फरपुर जंक्शन - 13

आठ ज्योतिर्लिंग व शिरडी साईं के दर्शन कराएगी स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 05 Nov 2023 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।
देश देखो योजना के तहत आइआरसीटीसी आठ ज्योतिर्लिंग व शिरडी साईं के दर्शन कराएगी। भारत गौरव ट्रेन आठ ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए 25 नवंबर को कटिहार से खुलेगी, जो दरभंगा, झंझारपुर, सकरी, निर्मली, पूर्णिया कोर्ट, समस्तीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। फिर हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्रा होते हुए आगे के लिए रवाना होगी।

आइआरसीटीसी के मुजफ्फरपुर के पदाधिकारी राहुल रंजन ने बताया कि यह टूर पैकेज 12 रात और 13 दिनों का है, जो 25 नवंबर से सात दिसंबर तक के बीच होगा। उज्जैन के ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारिकाधिश मंदिर व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिरडी साईं मंदिर, शनि शिगनापुर मंदिर, गृश्नेश्वर व भीमशंकर ज्योतिर्लिंग, नासिक त्रम्बकेश्वर व वाराणसी के दर्शन कराए जाएंगे। स्लीपर और एसी के लिए अलग-अलग भाड़ा रखा गया है। वरिष्ठ नागरिकों को रियायत भी दी जा रही है। ज्योतिर्लिंग ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। करीब छह सौ श्रद्धालु उसपर सवार होंगे। यात्रा के दौरान हर बोगी में सुरक्षा गार्ड और चिकित्सक की व्यवस्था की गयी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।