ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरएईएस से बचाव के लिए पंचायतों में संध्या चौपाल लगाएं : बीडीओ

एईएस से बचाव के लिए पंचायतों में संध्या चौपाल लगाएं : बीडीओ

प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अलाउद्दीन अंसारी ने...

एईएस से बचाव के लिए पंचायतों में संध्या चौपाल लगाएं : बीडीओ
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 04 Apr 2024 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड समन्वय समिति की हुई बैठक
डीएलएफ द्वारा मांगी गई रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर भेज दें

साहेबगंज,हिसं। प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अलाउद्दीन अंसारी ने की। बीडीओ ने सीडीपीओ को सेविकाओं से बीएलओ ऐप पर प्रपत्र छह का अविलंब निबटारा कराने, पंचायत सचिवों को पुराने खाता में बीआरजीएफ, 12वीं, व 13 वीं वित्त, तीसरी और चौथी वित्त योजना की बची राशि को जल्द विभागवार वापस कर खाता बंद करने, आठ पंचायतों से डीएलएफ द्वारा मांगी गई रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर देने को कहा। इसके अलावा पदाधिकारियों को शनिवार शाम तक एईएस से संबंधित चौपाल लगाकर कार्यक्रम स्थल का फोटोग्राफ और प्रोसिडिंग उपलब्ध कराने व गर्मी को देखते हुए सीएचसी में विशेष सतर्कता के साथ चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने पंचायत सचिवों को अहियापुर, गुलाब पट्टी, माधोपुर हजारी, बंगरा निजामत, राजेपुर,पकड़ी बसारत पंचायत में प्रतिदिन भ्रमण करने एवं लाभार्थी परिवार से तीस रुपये की वसूली करने का निर्देश दिया। बैठक में एमओ प्रणव राज, सीडीपीओ सुषमा कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गणेश कुमार गौतम मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।