ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकार्तिक पूर्णिमा को ले जंक्शन पर उमड़ी भीड़

कार्तिक पूर्णिमा को ले जंक्शन पर उमड़ी भीड़

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गुरुवार को स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। मुजफ्फरपुर से हाजीपुर व सोनपुर जाने वाली गाड़ियों में अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।...

कार्तिक पूर्णिमा को ले जंक्शन पर उमड़ी भीड़
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 22 Nov 2018 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गुरुवार को जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। मुजफ्फरपुर से हाजीपुर व सोनपुर जाने वाली गाड़ियों में अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई। स्थिति ऐसी थी कि गंगा स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण ट्रेन के डिब्बों में पैर रखने की जगह नहीं थी। मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेन खचाखच भरी हुई जंक्शन से विदा हुई। इस ट्रेन को पकड़ने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान रेलवे की मेला स्पेशल ट्रेन के बावजूद भीड़ नहीं संभल पा रही थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि संभावित भीड़ को देखते हुए सोनपुर व मुजफ्फरपुर के बीच दो ट्रेन प्रतिदिन तीन-तीन फेरा लगाएगी। भीड़ को नियंत्रित व व्यवस्थित करने के लिए आरपीएफ जवानों की भी तैनाती की गई है।