ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार लखीसरायतूफान एक्सप्रेस रद्द, हिमगिरि छह घंटे लेट आयी

तूफान एक्सप्रेस रद्द, हिमगिरि छह घंटे लेट आयी

किऊल स्टेशन पर बुधवार को डाउन में तूफान एक्सप्रेस रद्द रही। वहीं पांच टे्रन दो से लेकर छह घंटे लेेट से पहुंची। ट्रेनों के लेट चलने से यात्री परेशान रहे। उन्हें प्लेटफॉर्म पर रात गुजारनी पड़ी। जम्मू...

तूफान एक्सप्रेस रद्द, हिमगिरि छह घंटे लेट आयी
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 26 Sep 2018 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

किऊल स्टेशन पर बुधवार को डाउन में तूफान एक्सप्रेस रद्द रही। वहीं पांच टे्रन दो से लेकर छह घंटे लेेट से पहुंची। ट्रेनों के लेट चलने से यात्री परेशान रहे। उन्हें प्लेटफॉर्म पर रात गुजारनी पड़ी। जम्मू से आने वाली 12332 डाउन हिमगिरि एक्सप्रेस अपने निधारति समय से लगभग छह घंटा लेट सुबह 9:26 बजे किऊल पहुंची। हावड़ा से आने वाली डाउन हावड़ा मेल लगभग चार घंटा लेट अलसुबह 3:10 बजे किऊल आई। इलाहाबाद से आने वाली डाउन विभूति एक्सप्रेस दो घंटा, काठगोदाम से आने वाली बाघ एक्सप्रेस दो घंटा, डाउन छपरा टाटानगर एक्सप्र्रेस एक घंटा लेट आई। वहीं डाउन में तूफान एक्सप्रेस बुधवार को रद्द रही।