ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार लखीसरायरेलवे: कल जीएम करेगें निरीक्षण

रेलवे: कल जीएम करेगें निरीक्षण

लखीसराय | एक संवादादता हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम ललितचंद्र त्रिवेदी ने 15 जनवरी...

रेलवे: कल जीएम करेगें निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 14 Jan 2021 03:27 AM
ऐप पर पढ़ें

लखीसराय | एक संवादादता

हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम ललितचंद्र त्रिवेदी ने 15 जनवरी के पटना—झाझा रेलखंड के विंडोज निरीक्षण करेंगें। जीएम के निरीक्षण के करने से पूर्व तैयारियों के जायजा लेने के लिए ईसीआर के दानापुर मंडल के डीआरएम सुनिल कुमार ने विंडोज निरीक्षण कर तैयारियां का जायजा लिया। डीआरएम अपने स्पेशन रैक गरुड़ से पटना से झाझा रेलखंड की निरीक्षण किया।

डीआरएम की गरुड़ पटना से सुबह नौ बजे पटना से रवाना हुई। जो किऊल स्टेशन पर सुबह के पैने ग्यारह बजे किऊल स्टेशन पंहुचे। किऊल स्टेशन पर डीआरम की गुरुड़ लगभग पांच मीनट रुके। यहां के अधिकारियों के मिलने के बाद वे झाझा के लिए रवाना गए। बताया गया के वे विंडो निरीक्षण करते हुए झाझा स्टेशन तक गए। झाझा स्टेशन की निरीक्षण करते के बाद वे वापास पटना के लिए रवाना हो गए। इधर जीएम के आने सूचना मिलने के बाद से किऊल स्टेशन पर तैयारियों जोड़—शोर से शुरु कर दिया गया। प्लेफार्म पर जहां भी गढ्ढे हैं उसे भरने शुरु कर दिए गए हैं। स्टेशन के आलावे स्टेशन के किऊल स्टेशन पर स्थिति कॉलोनियों के दिवारों की रंग पेंट कर दिए गए है। वहीं स्टेशन परिसर मे जहां—तहां रखे कचड़े के भी तेजी से हटाये जा रहे हैं।