ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार भभुआसक्षमता परीक्षा के खिलाफ शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस (युवा पेज)

सक्षमता परीक्षा के खिलाफ शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस (युवा पेज)

पटेल चौक से सैकड़ों की शिकर मसाल लेकर पहुंचे एकता चौक पटेल चौक से सैकड़ों की शिकर मसाल लेकर पहुंचे एकता...

सक्षमता परीक्षा के खिलाफ शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस (युवा पेज)
हिन्दुस्तान टीम,भभुआSat, 10 Feb 2024 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

पटेल चौक से सैकड़ों की शिकर मसाल लेकर पहुंचे एकता चौक
शिक्षकों ने साक्षमता परीक्षा में भाग नहीं लेने का दिया संदेश

भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार शिक्षक एकता संघ की जिला इकाई से जुड़े नियोजित शिक्षकों ने शनिवार सक्षमता परीक्षा के विरोध में मसाल जुलूस निकाला। अध्यक्षता संघ के जिला संयोजक संतोष कुमार प्रसाद ने किया। नियोजित शिक्षक शहर के पटेल चौक पर एकत्रित हुए और वहां से अपने हाथों में मसाल लेकर एकता चौक तक सक्षमता परीक्षा का विरोध करते हुए गए। वह सरकार की तानाशाही नीति के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे।

उनका कहना था कि इतने दिन की नौकरी करने के बाद भी सरकार अभी तक परीक्षा ही ले रही हैं। जबकि शिक्षक कई वर्षों से विद्यालयों में पढ़ा रहे हैं और उनके पढ़ाए हुए छात्र समाज और देश में अच्छी मुकाम हासिल करें रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। मौके पर जनार्दन कुमार, प्रवीण कुमार, मदन सिंह, दिलीप पटेल, अरुण कुमार यादव, सुनील कुमार, राहुल कुमार, मुन्ना राम, राम अवध सिंह, अरुण कुशवाहा, दीवान हामिद खान, रमेश प्रसाद, रविंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, मीना देवी, मुकेश पटेल, सरोज पटेल सहित काफी मौजूद थे।

फोटो- 10 फरवरी भभुआ- 13

कैप्शन- सक्षमता परीक्षा के खिलाफ शनिवार की शाम निकाले गए मसाल जुलूस में शामिल शिक्षक।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।