ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीसंविधान दिवस पर रेलकर्मियों ने एकता-बंधुत्व बरकरार रखने की ली शपथ

संविधान दिवस पर रेलकर्मियों ने एकता-बंधुत्व बरकरार रखने की ली शपथ

वाराणसी। संविधान दिवस (26 नवम्बर) के अवसर पर शनिवार को रेल कमर्चारियों और अधिकारियों ने शपथ ली। कैंट स्टेशन पर शनिवार को विविध आयोजन हुए। इनमें...

संविधान दिवस पर रेलकर्मियों ने एकता-बंधुत्व बरकरार रखने की ली शपथ
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSat, 26 Nov 2022 12:31 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। संविधान दिवस (26 नवम्बर) के अवसर पर शनिवार को रेल कमर्चारियों और अधिकारियों ने शपथ ली। कैंट स्टेशन पर शनिवार को विविध आयोजन हुए। इनमें सरकारी कर्मचारी, अधिकारी से लेकर आमजन की सहभागिता रही। लोगों ने संविधान का सम्मान करते हुए एकता-बंधुत्व बरकरार रखने की शपथ ली। संविधान की उद्देशिका पढ़कर महिलाओं का सम्मान करने, आपसी संवाद के माध्यम से अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित के साथ सभी रेल कमर्चारियों और आरपीएफ के जवानों को संविधान अध्यर्पित करने के बारे बताया तथा शपथ दिलाई। एडीआरम ने रेलकर्मियों को संविधान की उद्देशिका पढ़कर सुनाई। भारतीय संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करने और स्वतंत्रता आंदोलन के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।