ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजअहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में निकला धुआं, अफरातफरी

अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में निकला धुआं, अफरातफरी

अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस (19489) रविवार को ब्रेक बाइंडिंग का शिकार हो गई। दिल्ली-हावड़ा रूट पर ऊंचडीह-मांडा रोड रेलवे स्टेशन के मध्य ट्रेन ट्रैक...

अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में निकला धुआं, अफरातफरी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 10 Jan 2022 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस (19489) रविवार को ब्रेक बाइंडिंग का शिकार हो गई। दिल्ली-हावड़ा रूट पर ऊंचडीह-मांडा रोड रेलवे स्टेशन के मध्य ट्रेन ट्रैक पर दौड़ रही थी तभी अचानक चिंगारी के बाद धुआं निकलने लगा। कोच में धुआं फैला तो अफरातफरी मच गई। सुरक्षा और संरक्षा टीम ने अलर्ट कर ट्रेन रुकवा दी। दहशतजदा यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। सुरक्षा टीम और ड्राइवर ने ब्रेक ठीक किया। करीब आधे घंटे बाद ट्रेन रवाना हुई।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उस वक्त इस ट्रेन के पीछे ज्यादा ट्रेनें नहीं थीं। ऐसे में रूट ज्यादा देर बाधित नहीं हुआ। एक दो ट्रेनों को कुछ मिनट के लिए पीछे स्टेशनों पर ठहराव बढ़ा दिया गया। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह के मुताबिक, ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग की समस्या हुई थी। करीब 11: 35 बजे सूचना आई थी। सर्दी के मौसम में यह हो जाता है। ब्रेक जाम को ठीक कराने के बाद ट्रेन बीस मिनट बाद चल दी। आग लगने जैसी घटना नहीं हुई है।