ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊडीआरएम ने स्टाफ ऑफ द मंथ पुरस्कार योजना शुरू की

डीआरएम ने स्टाफ ऑफ द मंथ पुरस्कार योजना शुरू की

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर रेलवे लखनऊ के मण्डल रेल प्रबंधक, एसएम शर्मा ने कर्मचारियों...

डीआरएम ने स्टाफ ऑफ द मंथ पुरस्कार योजना शुरू की
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 22 May 2024 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

उत्तर रेलवे लखनऊ के मण्डल रेल प्रबंधक, एसएम शर्मा ने कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए लखनऊ मण्डल कंट्रोल में एक स्टाफ प्रोत्साहन की अनूठी पहल की। इसके अंतर्गत कंट्रोल में कार्यरत कंट्रोलरों व कर्मचारियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक कर्मचारी को स्टाफ ऑफ द मंथ का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके लिए मण्डल कंट्रोल में एक पट्टिका लगाई गयी है जिस पर पुरस्कृत किये गये कर्मचारी की फोटो और उसके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य का विवरण रहेगा, साथ ही उस कर्मचारी को रेल प्रशासन की तरफ से नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। डीआरएम ने अवगत कराया कि कंट्रोल रेलवे परिचालन का नर्व सेंटर है, इस पहल से कंट्रोल के कर्मचारी अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे इस कार्य की शुरूआत वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, रजनीश कुमार श्रीवास्तव के प्रयासों से हुई है, अप्रैल माह में सर्वश्रेठ प्रदर्शन के लिए कंट्रोलर, राजेंद्र वर्मा को स्टाफ आॅफ द मंथ का पुरस्कार प्रदान किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।