ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीआश्वासन पर धरना हुआ समाप्त

आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त

भैंसउर गांव के समीप रेल पटरी पर समपार फाटक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। दानापुर मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रसाद ठाकुर के प्रतिनिधि सीनियर सेक्शन...

आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त
चंदौली। निज संवाददाताTue, 02 Oct 2018 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

भैंसउर गांव के समीप रेल पटरी पर समपार फाटक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। दानापुर मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रसाद ठाकुर के प्रतिनिधि सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रशांत कुमार ने मौके पर पहुंचकर समपार फाटक बनाये जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। वही चेताया एक पखवारा के अंर समस्या दूर नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जाएगा। 
विजयशंकर उर्फ टुनटुन राय ने कहा कि भैंसउर गांव के सामने काफी लंबे समय से रेल पटरी पर समपार फाटक लगाने की मांग की जा रही है। बाबजूद आज तक समस्या का निदान नहीं हो सका। बुधवार की शाम सैयदराजा व धीना जाने वाली सड़क को रेल प्रशासन ने खुदवा दिया। इससे आगावत छप हो गया। श्रीप्रकाश शुक्ल ने कहा कि नरवन व महाइच के ग्रामीणों के आवागमन का मुख्य मार्ग है। बावजूद समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है। हालंकि धरनास्थल पर सांसद प्रतिनिधि रमेश राय, सैयदराजा सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी व मंडल अध्यक्ष परमानन्द सिंह, दानापुर मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रसाद ठाकुर के प्रतिनिधि प्रशांत कुमार आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। इस मौके पर श्रीप्रकाश शुक्ल, मुसाफिर उपाध्याय, दीनानाथ श्रीवास्तव, डॉ. संजय सिंह, छोटे उपाध्याय, जयप्रकाश उपाध्याय, मोहन राय, धनंजय सिंह, मोहन राय, दरोगा राय, श्रीराम उपाध्याय आदि रहे। संचालन राधेश्याम राय ने किया।