ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरग्राम समाज की भूमि पर कब्जे के प्रयास का आरोप, शिकायत

ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे के प्रयास का आरोप, शिकायत

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सहित कई लोगों पर ग्राम समाज की भूमि पर जबरन अवैध कब्जा करने सहित सामप्रदायिकता भड़काने का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्यवाही...

ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे के प्रयास का आरोप, शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 20 Feb 2024 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सहित कई लोगों पर ग्राम समाज की भूमि पर जबरन अवैध कब्जा करने सहित सामप्रदायिकता भड़काने का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्यवाही की मांग की है।

नवादा सैदपुर जलाल उर्फ भूतपुरी के ग्रामीणों ने एसपी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि पड़ोसी गांव मनोहरवाली प्रधान सहित चार अन्य लोग ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर जबरन अवैध कब्जा करना चाहते हैं। बीती सात फरवरी को ये लोग ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे का प्रयास कर रहे थे। कुछ ग्रामीणों द्वारा कब्जा रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने मुस्लिम समाज के अनेक लोगों को इकट्ठा कर लिया। ये लोग ग्रामीणों को डरा धमकाकर मारपीट पर आमादा हो गए तथा ग्राम प्रधान सामप्रदायिकता भड़काने की बात करने लगा। शिकायती पत्र में कहा गया है कि ग्रामीणों ने मौके से भागकर बामुश्किल जान बचाई। पुलिस सहित तहसील धामपुर में शिकायत किए जाने के बावजूद आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपियों द्वारा ग्रामीणों को धमकियां दी जा रही हैं। एसपी को भेजे गए पत्र में आरोपियों द्वारा गांव मनोहरवाली स्थित सार्वजनिक कुंए को पाट कर वहां अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया गया था। लेकिन आरोपियों के डर के चलते कोई शिकायत करने का साहस नहीं जुटा पाया था। ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे को लेकर गांव में सामप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका जताते हुए पीड़ित ग्रामीणों ने एसपी से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।