ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रामगढ़हजारीबाग लोकसभा को रेल मार्ग से जोड़ने का सपना जल्द होगा पूरा: सांसद

हजारीबाग लोकसभा को रेल मार्ग से जोड़ने का सपना जल्द होगा पूरा: सांसद

नवंबर माह के अंत और दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में कमिशनर ऑफ रेलवे सेफ्टी का होगा...

हजारीबाग लोकसभा को रेल मार्ग से जोड़ने का सपना जल्द होगा पूरा: सांसद
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 23 Nov 2022 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि।

केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी रेल परियोजना और बहुप्रतिक्षित रांची-हजारीबाग-कोडरमा वाया बरकाकाना रेल परियोजना का जायजा लेने मंगलवार को सांसद जयंत सिन्हा पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सांसद ने रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के कार्य की सराहना किया। उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा को रेल मार्ग से जोड़ने का सपना कुछ ही दिनों में पूरी होने वाली है। रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग युद्ध स्तर कार्यों को पूरा करने में लगी है। इस लाइन में जल्द ही ट्रेनों का परिचालान शुरु कर दिया जाएगा। इसे लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वणी वैष्णव से मुलाकात कर नवनिर्मित रेल लाइन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। साथ ही इस नए रूट पर हाई स्पीड ट्रेन चलाने की मांग की गई है। रेल मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया गया है। सांसद ने कहा कि इस नवनिर्मित रेल लाइन से हजारीबाग-कोडरमा होते हावड़ा-नई-दिल्ली रेल लाइन से देश के कई शहरों में जाना आसान हो जाएगा। जिसके बाद रेल यात्री प्रकृति के सौंदर्य का आनंद लेते हुए अपने सफर को पूरा कर सकेंगे। निरीक्षण के दौरान डीप्टी सीइ कंस्ट्रक्शन बिकेश कुमार ने परियोजना के अंतिम चरण के कार्यों कि जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन परिचालान से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इंजन व मालगाड़ी का ट्रायल किया जा चुका है। इलेक्ट्रिक और सिंगनल का कार्य अंतिम चरण में है। इस माह के अंत में या फिर दिसबंर माह के प्रथम सप्ताह में सिधवार से सांकी स्टेशन (26.6 किमी) का कमिशनर ऑप्ऊ रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच करने के बाद ट्रेन परिचालान का हरी झंडी मिलेगी। मौके पर सांसद प्रतिनिधि नारायणचंद्र भौमिक, मनोज कुमार सिन्हा, संजय लाला, एक्सइएन एके सिंह, आइओडब्लयू अविनाश कुमार, मितेश कुमार, पीडब्लयूआइ एनपी सिंह, टीआइ विवेक कुमार, सुरेंद्र करमाली, अनुप ठाकुर आदि उपस्थित थे।

सांसद रेल इंजन में बैठकर 1700 मीटर कृतिम सुरंग किया पार

निरीक्षण के दौरान सांसद जयंत सिन्हा बारीड़ीह के समीप पहाड़ के भूस्खलन स्थल पर 1700 मीटर लंबे कृतिम सुरंग में रेल इंजन पर सवार होकर आरपार हुए। इस दौरान सुरंग के अंदर चल रहे कार्यों कि जानकारी ली। सांसद ने बताया कि यह रेल परियोजना झारखंड के लिए गौरव कि बात है। झारखंड में पहली बार चार सुरंग (लगभग 4 किमी) से हरी भरी वादियों, ऊंची-ऊंची पहाड़ियों, कलकल बहती झरनों आदि गुजरेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।