ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रामगढ़ रविवार तक खराब पड़ी जलापूर्ति को करें ठीक

रविवार तक खराब पड़ी जलापूर्ति को करें ठीक

जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ऐसी जलापूर्ति योजनाएं जिनमें पाइपलाइन तो बिछाया गया है लेकिन अब तक कभी भी पानी नहीं गया...

 

रविवार तक खराब पड़ी जलापूर्ति को करें ठीक
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 09 Apr 2024 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि।
गर्मी में जिले के सभी क्षेत्रों में सरकारी जलापूर्ति योजनाओं से नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर सोमवार को उपयुक्त चंदन कुमार ने बैठक की। उपायुक्त ने पेयजल विभाग के अधिकारी और संवेदकों को गंभीरता पूर्वक काम करने का निर्देश दिया। सभी को आम जनों तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ऐसी जलापूर्ति योजनाएं जिनमें पाइपलाइन तो बिछाया गया है लेकिन अब तक कभी भी पानी नहीं गया है, उन्हें चिन्हित कर तत्काल रूप से संवेदकों पर एसेंशियल सर्विसेज एक्ट के तहत काईवाई करने का निर्देश दिया। वर्तमान में किसी कारणवश काम नहीं करने वाली सभी जलापूर्ति योजनाओं को तत्काल रूप से ठीक करते हुए रविवार तक प्रत्येक जलापूर्ति योजना को हर हाल में चालू करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने एनडीसी रविंद्र कुमार गुप्ता को तत्काल अलग-अलग पंचायतों में टोलावार पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों की प्रति नियुक्ति करने संबंधि आदेश निकालने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर को तत्काल रूप से जिले में काम नहीं करने वाली वाली जलापूर्ति योजना के ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस संचालक का नंबर अखबारों में प्रकाशित करने और सोशल मीडिया पर जारी करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमपीओ, संवेदकों सहित अन्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।