ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड घाटशिलाथर्ड लाइन का काम मार्च 2024 तक हो जाएगा पूरा : जीएम

थर्ड लाइन का काम मार्च 2024 तक हो जाएगा पूरा : जीएम

दक्षिण पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने घाटशिला रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने बुधवार को अपने स्पेशल सैलून से घाटशिला स्टेशन...

थर्ड लाइन का काम मार्च 2024 तक हो जाएगा पूरा : जीएम
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाThu, 12 Oct 2023 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने घाटशिला रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने बुधवार को अपने स्पेशल सैलून से घाटशिला स्टेशन पहुंचे। निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि थर्ड लाइन के काम का निरीक्षण किया गया है। जमशेदपुर के पहले से आदित्यपुर रेलवे स्टेशन तक दुर्गा पूजा के बाद काम शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि मार्च 2024 तक थर्ड लाइन का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस लाईन के काम में तेजी लाने को लेकर ही निरीक्षण करने आये है, इस दौरान कार्य को तीव्र गति से करने का दिशा निर्देश दिया गया है। इस मौके पर उन्होनें अमृत भारत स्टेशन के संबंध में बताया कि लगभग 30 करोड रुपए की लागत से घाटशिला स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। इस स्टेशन के बन जाने के बाद घाटशिला के आवाम को काफी सुविधाएं बड़े स्टेशन को तौर पर मिलेगी। उन्होनें कहा कि घाटशिला स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के साथ साथ लिफ्ट भी बनाया जायेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर कहा कि किसी भी ट्रेन के ठहराव पब्लिक डिमांड पर रेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित की जाती है। इसको लेकर सांसद ने डिमांड किया है, इसके ठहराव को लेकर आने वाले दिनों में विचार किया जायेगा। स्टेशन के बाहर अस्थाई दुकानदारों को स्थाई दुकान के संबंध में उन्होंने कहा कि रेलवे की पॉलिसी में नहीं है। रेलवे की जो भी जमीन है उसे और बेहतर तरीके से सजाया संवारा जाएगा। स्थाई दुकान बनाने के लिए राज्य सरकार का काम है ,चाहे तो वह कर सकती। उनके साथ खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम के आर चौधरी सहित अन्य कई रेलवे के वरिय पदाधिकारी शामिल थे। निरीक्षण के बाद जमशेदपुर की ओर रवाना हो गये।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।