ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड घाटशिलाकानीमहुली हॉल्ट की नि:शुल्क सफाई करती है कल्याणी

कानीमहुली हॉल्ट की नि:शुल्क सफाई करती है कल्याणी

चाकुलिया प्रखंड की बेंद पंचायत के कानीमहुली गांव की कल्याणी कानीमहुली हॉल्ट पर नि:शुल्क और निस्वार्थ भाव से रोजाना सफाई करती है। इस हॉल्ट पर रेल...

कानीमहुली हॉल्ट की नि:शुल्क सफाई करती है कल्याणी
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 24 Feb 2023 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

चाकुलिया, संवाददाता।

चाकुलिया प्रखंड की बेंद पंचायत के कानीमहुली गांव की कल्याणी कानीमहुली हॉल्ट पर नि:शुल्क और निस्वार्थ भाव से रोजाना सफाई करती है। इस हॉल्ट पर रेल प्रशासन ने सफाई कर्मी की बहाली नहीं की है। कल्याणी टुडू ही टिकट काउंटर भवन तथा उसके आसपास दिन भर में कई बार सफाई करती है। कल्याण टुडू के पति अर्जुन कुमार टुडू इस हॉल्ट पर टिकट काटने का काम कमीशन पर करते हैं। कल्याणी टुडू ने हॉल्ट के पास एक झोपड़ीनुमा होटल खोल रखा है। वह खुद ही होटल चलाती है। इससे थोड़ी बहुत कमाई हो जाती है। कल्याणी टुडू स्वच्छता प्रति सजग है और एक साल से टिकट काउंटर भवन की नियमित रूप से सफाई करती है। इसके लिए उसे पैसे नहीं मिलते हैं। उसने कहा कि अगर रेल प्रशासन उसे सफाई करने के एवज में मजदूरी का भुगतान करे तो वह और बेहतर तरीके से साफ सफाई का काम करेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।