ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरमहिला रेल यात्री का आरपीएफ ने कराया इलाज

महिला रेल यात्री का आरपीएफ ने कराया इलाज

मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही 55 वर्षीय महिला बेहोश मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही 55 वर्षीय महिला...

महिला रेल यात्री का आरपीएफ ने कराया इलाज
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSat, 10 Jun 2023 01:42 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुपुर प्रतिनिधि

मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही 55 वर्षीय महिला को बेहोशी की हालत में आरपीएफ ने सूचना पर मधुपुर में उतारा। तत्काल रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बीमार महिला की हालत में सुधार हुआ। चिकित्सक ने बताया महिला किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला सुनैना तिवारी पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला अंतर्गत फैदपुर थाना क्षेत्र के उखड़ा निवासी महिला अपने तीन अन्य परिजनों के साथ अंडाल जाने के लिए जसीडीह में ट्रेन पर सवार हुई थी। जसीडीह से ट्रेन खुलने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। इसकी सूचना कंट्रोल को दी। सूचना पर ऑन ड्यूटी आरपीएफ एएसआई शौकत कमाल व आरक्षी हर्षवर्धन ने महिला को उतारकर चिकित्सकीय सहायता के बाद उसे अन्य ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। आरपीएफ की तत्परता से बीमार महिला की जान बचा ली गयी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।