ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरUPSC ESE 2024: 18 फरवरी से परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड कब होंगे जारी

UPSC ESE 2024: 18 फरवरी से परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड कब होंगे जारी

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा (ESE) 2024 के लिए परीक्षा की तारीख के साथ कुछ जरूरी डिटेल्स शेयर की है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एक बार जरूर

UPSC ESE 2024: 18 फरवरी से परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड कब होंगे जारी
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 09 Feb 2024 01:13 PM
ऐप पर पढ़ें

UPSC ESE 2024 Exam: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा (ESE) 2024 (प्रारंभिक) के लिए परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीएससी ईएसई 2024 परीक्षा रविवार, 18 फरवरी, 2024 को होने वाली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से परीक्षा का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

जानें- परीक्षा की तारीख

UPSC CSE 2024 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दो सेशन में किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की गाइडलाइन के अनुसार, परीक्षा के प्रत्येक सेशन की शुरुआत से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। एक बार गेट बंद हो जाने के बाद किसी भी परिस्थिति में  किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र  में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

UPSC ESE Engineering Services (Preliminary) Examination, 2024- शेड्यूल देखने के लिए यहां करें क्लिक

परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड एक बार जारी हो जाने के बाद उम्मीदवारों को डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है। बता दें, बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं जब तक इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा, 2024 का फाइल परिणाम घोषित नहीं हो जाता, तब तक एडमिट कार्ड को संभालकर जरूर रखें। इस परीक्षा के लिए कोई पेपर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। इसी के साथ उम्मीदवारों को काला बॉल प्वाइंट पेन लाने की भी सलाह दी जाती है।

वहीं परीक्षा केंद्र के अंदर केवल सामान्य या एनालॉग कलाई घड़ियों के उपयोग की अनुमति दी गई है। यानी आप अपने साथ कोई भी डिजिटल घड़ियां नहीं लेकर जा सकते। इसी के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के उपयोग पर भी पाबंदी लगाई गई है।

UPSC ESE 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक कर सकेंगे शेड्यूल

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाना होगा।

स्टेप 2- होम पेज पर जाकर  “Notice: Engineering Services (Preliminary) Examination, 2024”  लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अब परीक्षा का शेड्यूल आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 4- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।


ऐसा होगा UPSC ESE प्रारंभिक परीक्षा के लिए पैटर्न

- प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे, जनरल स्टडीज और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड पेपर और इंजीनियरिंग डिसिप्लिन पेपर।
- प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिवल टाइप (मल्टीपल चॉइस क्ववेश्चन) के प्रश्न होंगे।
- परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन-पेपर आधारित) में आयोजित की जाएगी।
- पेपर I में 200  मार्क्स के 100 प्रश्न होंगे जबकि पेपर- II में 300 मार्क्स के 150 प्रश्न होंगे।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होगी।
- पेपर I का समय 2 घंटे और पेपर II का समय 3 घंटे का होगा।

 

 

Virtual Counsellor