ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरभटक कर जंक्शन पहुंची किशोरी को आरपीएफ ने परिजन से मिलाया

भटक कर जंक्शन पहुंची किशोरी को आरपीएफ ने परिजन से मिलाया

भटक कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची किशोरी को आरपीएफ ने शुक्रवार को परिवार से मिलाया। छपरा के इसुआपुर निवासी 15 वर्षीय किशोरी भटक कर मुजफ्फरपुर जंक्शन...

भटक कर जंक्शन पहुंची किशोरी को आरपीएफ ने परिजन से मिलाया
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 07 Apr 2023 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता

भटक कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची किशोरी को आरपीएफ ने शुक्रवार को परिवार से मिलाया। छपरा के इसुआपुर निवासी 15 वर्षीय किशोरी भटक कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच गई थी। सुबह साढ़े नौ बजे आरपीएफ उप निरीक्षक सुष्मिता कुमारी, एलबी खान व दयामनी टिर्की ने फुट ओवरब्रिज के पास उसको रोते हुए देखा। इस पर उन्होंने बच्चे से बात की। किशोरी ने बताया कि गलती से दूसरे ट्रेन में सवार होकर वह मुजफ्फरपुर चली आई है। किशोरी की ओर दिए गए मोबाइल नंबर पर आरपीएफ के अधिकारी ने कॉल की। सूचना के बाद किशोरी के दादा व दो चाचा जंक्शन पहुंचे। सत्यापन के बाद किशोरी को परिजन के हवाले कर दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।