ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मोतिहारीयात्री वाहनों की हड़ताल से ट्रेनों में खचाखच भीड़

यात्री वाहनों की हड़ताल से ट्रेनों में खचाखच भीड़

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। वाहन चालकों की देशव्यापी हड़ताल से आमलोगों को भारी परेशानियों का...

यात्री वाहनों की हड़ताल से ट्रेनों में खचाखच भीड़
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीTue, 02 Jan 2024 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। वाहन चालकों की देशव्यापी हड़ताल से आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस, टेम्पो एवं टैक्सियों की हड़ताल से दैनिक यात्रियों के साथ-साथ आम यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मोतिहारी से मुजफ्फरपुर, पटना व अन्य शहरों में बस से सफर कर ऑफिस करने वाले हो या स्कूल-कॉलेज आनेजाने वाले विद्यार्थी सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से भी कोर्ट-कचहरी, स्कूल-कॉलेज या ऑफिस आनेजाने वाले लोग परेशान है। जहां ट्रेन की सुविधा है वहां तो कुछ हद तक ठीक है। मगर, जहां से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां के यात्रियों को काफी दिक्कत है। यात्री वाहन चालकों की हड़ताल से ट्रेनों पर लोड बढ़ गयी है। रेलवे वाणिज्य विभाग के अनुसार, पिछले दो दिनों में पैसेंजर की संख्या में दोगुना से अधिक भीड़ हुई है। पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गयी है। फलस्वरूप लोगों को स्टेंडिंग यात्रा करनी पड़ रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।