फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi Newsपटना से जयनगर के लिए मोकामा के रास्ते नई ट्रेन

पटना से जयनगर के लिए मोकामा के रास्ते नई ट्रेन

मोकामा के रास्ते पटना से दरभंगा के लिए नई ट्रेन चलेगी। दानापुर डिविजन के भेजे प्रस्ताव पर जोन ने मुहर लगा दी है। यह प्रस्ताव अब रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ एके रजक ने...

पटना से जयनगर के लिए मोकामा के रास्ते नई ट्रेन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 06 Jul 2016 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

मोकामा के रास्ते पटना से दरभंगा के लिए नई ट्रेन चलेगी। दानापुर डिविजन के भेजे प्रस्ताव पर जोन ने मुहर लगा दी है। यह प्रस्ताव अब रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है।

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ एके रजक ने बताया कि यह ट्रेन मोकामा के रास्ते दरभंगा होते हुए जयनगर तक जाएगी। नई ट्रेन से दरभंगा की ओर से आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। अगले एक महीने में ट्रेन को चलाने की स्वीकृति मिल सकती है।

पांच ट्रेनों के रूट बदलने से मिला रास्ता : बरौनी से पटना के बीच मेन लाइन से पांच ट्रेनों को दीघा पुल की तरफ डायवर्ट किया गया है। इससे मेन लाइन पर नई ट्रेन चलाने की राह मिल सकेगी। डायवर्ट ट्रेनों में डिब्रूगढ़ राजधानी, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति, सीमांचल व अन्य ट्रेनें हैं।