ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजप्रयागराज जंक्शन पर 42 लिफ्ट, 29 एस्केलेटर लगेंगे

प्रयागराज जंक्शन पर 42 लिफ्ट, 29 एस्केलेटर लगेंगे

प्रयागराज जंक्शन को एयरपोर्ट सरीखा बनाने की तैयारी हो गई है। जंक्शन के पुनर्निमाण का काम शुरू हो गया...

प्रयागराज जंक्शन पर 42 लिफ्ट, 29 एस्केलेटर लगेंगे
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 22 Jun 2023 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन को एयरपोर्ट सरीखा बनाने की तैयारी हो गई है। जंक्शन के पुनर्निमाण का काम शुरू हो गया है। खूबसूरत रेलवे स्टेशन पर कैफेटेरिया, मनोरंजन की सुविधाएं होंगी। स्टेशन पर दो कॉनकोर्स होंगे विदेशी एयरपोर्टों की तर्ज पर बनाए जा रहे हैं। इन कॉनकोर्स से होकर ही यात्री प्लेटफार्म तक जा सकेंगे। हर यात्री को इस कॉनकोर्स में पहुंचना ही होगा। पार्किंग, दोनों तरफ पर्याप्त पिक-अप - ड्रॉप-ऑफ लेन के साथ प्रवेश और निकास के लिए यातायात प्रवाह इसे और खूबसूरत बना रहा है। इसे 90374 वर्ग मीटर में किया जाएगा। नवनिर्मित स्टेशन में कैफेटेरिया, मनोरंजक सुविधाओं के साथ विशाल कोनकोर्स होगा। 42 लिफ्ट तथा 29 एस्केलेटर होंगे। रूफ टॉप प्लाज़ा, कैफेटेरिया, प्ले जोन, एयर कंडिशन्ड आरक्षित लॉज जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।