ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजसभी सुपरफास्ट ट्रेनें पांच से 15 घंटे तक लेट

सभी सुपरफास्ट ट्रेनें पांच से 15 घंटे तक लेट

भीषण ठंड और कोहरे की मार से ट्रेनों की रफ्तार अभी भी थमी है। ज्यादातर ट्रेनें लेट हो रही हैं। राजधानी, वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस समेत ज्यादातर...

सभी सुपरफास्ट ट्रेनें पांच से 15 घंटे तक लेट
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 17 Jan 2024 11:15 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। भीषण ठंड और कोहरे की मार से ट्रेनों की रफ्तार अभी भी थमी है। ज्यादातर ट्रेनें लेट हो रही हैं। राजधानी, वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस समेत ज्यादातर सुपरफास्ट ट्रेनें पांच से 20 घंटे तक लेट हो जा रही हैं। ऐसा 20 दिनों से चल रहा है। वीवीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से दोपहर 12.08 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंची। वंदे भारत एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से शाम को प्रयागराज जंक्शन आई। दिल्ली रूट की हमसफर एक्सप्रेस पौने 11 घंटे की देरी से शाम 5.04 बजे प्रयागराज जंक्शन आई। कोहरे की मार यूं है कि सुबह की सुपरफास्ट ट्रेनें शाम को आ रही हैं जबकि रात में आने वाली ट्रेनें दूसरे दिन सुबह तक पहुंच रही हैं। डिब्रूगढ़ राजधानी 7.19 घंटे लेट रही। भुवनेश्वर राजधानी को साढ़े नौ घंटे रीशेड्यूल किया गया। इसके बार भी यह राजधानी साढ़े 17 घंटे की देरी से प्रयागराज पहुंची। राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस पांच घंटे रीशेड्यूल हुई। तेजस 13 घंटे की देरी से प्रयागराज जंक्शन आई। महाबोधी एक्सप्रेस 11.50 घंटे रीशेड्यूल हुई और 22 घंटे की देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंची। शिवगंगा एक्सप्रेस 8.20 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल आठ घंटे, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस पौने 12 घंटे, मगध एक्सप्रेस दो घंटे रीशेड्यूल होकर 11.40 घंटे लेट रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।