ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरमहाप्रबंधक ने गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड के विकास कार्यों की पड़ताल की

महाप्रबंधक ने गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड के विकास कार्यों की पड़ताल की

गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने वाराणसी मंडल के रेल...

महाप्रबंधक ने गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड के विकास कार्यों की पड़ताल की
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 09 Feb 2024 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद।
पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ शुक्रवार को रियर निरीक्षण यान से गोरखपुर-छपरा रेल खण्डों के विंडो ट्रेलिंग का निरीक्षण किया।

इस दौरान महाप्रबंधक ने बदलते मौसम एवं तापमान के उतार चढ़ाव में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन, ट्रैक की पेट्रोलिंग बढ़ाने एवं सिग्नल की दृश्यता को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड पर पड़ने वाले स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों, परिचालनिक सुगमता, अमृत स्टेशन के अंतर्गत पुनर्विकास कार्यों, संरक्षित परिचालन, रेलपथ, ओवर हेड ट्रैक्शन का भी तकनीकी निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने छपरा स्टेशन पर चल रहे यात्री सुविधा विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया।

उन्होंने छपरा स्टेशन के दूसरे छोर पर बन रहे प्रवेश द्वार, बुकिंग कार्यालय, रिसेप्शन एरिया, पैदल उपरिगामी पुल के विस्तार, नवनिर्मित प्लेटफॉर्म और उसके पीपी शेल्टर, नए प्रसाधन का निर्माण तथा मौनी अमावस्या मेला में आनेवाली श्रद्धालुओं की भीड़ के प्रबंधन के लिए प्रतीक्षालय आदि का निरीक्षण किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।