फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपGood Morning Wishes: एक से बढ़कर एक शानदार गुड मॉर्निंग भेजकर दिन को बना लें खास

Good Morning Wishes: एक से बढ़कर एक शानदार गुड मॉर्निंग भेजकर दिन को बना लें खास

हर सुबह अपनों को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजने का शौक है। अच्छे मैसेज और शायरी की खोज करते रहते हैं तो इन गुड मॉर्निंग शायरी को देख लें। जो अपनों को मैसेज करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

Good Morning Wishes: एक से बढ़कर एक शानदार गुड मॉर्निंग भेजकर दिन को बना लें खास
Aparajitaलाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 06:17 AM
ऐप पर पढ़ें

गुड मॉर्निंग विश करने के लिए अच्छे से मैसेज की तलाश में हैं। तो आपकी ये तलाश इन शायरियों को देखकर खत्म हो जाएंगी। जो अपनों और दोस्तों को गुड मॉर्निंग बोलने के लिए बेस्ट हैं। यहां पढ़ें गुड मॉर्निंग विशेज इन हिंदी।

आँखें खोलो भगवान का नाम लो,

सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,

फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो,

और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो।

Good Morning

एक और सुबह जा रही जिंदगी की,

एक और दिन आ रहा जिंदगी का,

ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,

ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में. आपका दिन मंगलमय हो।

Good Morning

बिन सावन बरसात नही होती,

सूरज डूबे बिना रात नही होती,

क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है,आपकी याद आये बिना दिन की शुरुआत नही होती।

Good Morning

नयी सुबह,

खुशीयों का घेरा,

सूरज की किरणें,

चिड़ियों का बसेरा,

ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,

मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।

Good Morning

रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा,

फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,

दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,

मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।

Good Morning

खिलखिलाती सुबह है,

है ताजगी भरा सवेरा,

फूलों और बहारों ने,

है रंग अपना बिखेरा,

बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का जिसके बिना ये दिन है अधूरा।

Good Morning