ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड सराईकेलासीनी आरपीएफ ने राजखरसावां में लोगो को किया जागरुक

सीनी आरपीएफ ने राजखरसावां में लोगो को किया जागरुक

सरायकेला: रेल सुरक्षा बल सीनी के थाना प्रभारी अमल घोष के नेतृत्व में आरपीएफ के अधिकारी एवं जवानों ने जनजागरण कार्यक्रम के तहत राजखरसावां में...

सीनी आरपीएफ ने राजखरसावां में लोगो को किया जागरुक
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाSun, 12 Feb 2023 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला: रेल सुरक्षा बल सीनी के थाना प्रभारी अमल घोष के नेतृत्व में आरपीएफ के अधिकारी एवं जवानों ने जनजागरण कार्यक्रम के तहत राजखरसावां में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान आरपीएफ के प्रभारी अमल कांति घोष ने लोगो को कई जानकारियां देकर जागरूक किया। उन्होंने चलती ट्रेन पर पथराव, मानव तस्करी, महिला सुरक्षा और टोल फ्री नंबर 139 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कहा किसी प्रकार की समस्या पर टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल करें तुरंत सहायता मिलेगी। आरपीएफ ओसी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि रेल की संपत्ति आपकी है इसकी सुरक्षा करें। साथ ही रेलवे में चोरी या समान को नुकसान करने वालो की त्वरित सूचना दे। उन्होंने कहा कि अगर लेवल क्रॉसिंग बंद रहे तो पार करने का प्रयास किसी भी हालत में ना करें यह जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि अभी सभी ट्रेनों की गति तेज हो गई है इसलिए रेलवे लाइन के किनारे चलने का प्रयास ना करें। कहा सतर्कता से ही हम किसी अप्रिय दुर्घटना को रोक सकते हैं। आरपीएफ ओसी ने बताया कि यह जागरूकता अभियान लगातार चलता रहेगा। इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक कर सुरक्षित रहने का संदेश देना है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।